भोपाल। उत्तरप्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता होने के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में भी इसकी एंट्री हो गई है। मदरसे में राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये विचारणीय बिंदु है, विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्रगान है, राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। हम भी चाहते हैं। हालांकि गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उत्तरप्रदेश जैसा मध्यप्रदेश में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उनसे सवाल किया कि क्या आप मानते हैं कि मदरसों में राष्ट्र का धन्यवाद होना चाहिए?
स्वागत योग्य कदम होगा: वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम पाकिस्तान में तो नहीं कह रहे कि राष्ट्रगान कराओ। हम तो मप्र के अंदर, यूपी के अंदर, देश के कोने में जो शिक्षा संस्थान हैं वहां राष्ट्रगान हो, राष्ट्र की स्तुति हो, भारत माता की जय हो, तो इसमें क्या गलत है? यह होना चाहिए। यदि ऐसा निर्णय हो रहा है तो स्वागत योग्य कदम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved