नई दिल्ली। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें नमन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम लोगों ने नई दिल्ली में वाजपेयी समाधि-स्थल, ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
स्मृति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी कविता ”दूर कहीं कोई रोता है” के माध्यम से याद किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।
वहीं, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने आवास पर आयोजित एक सादे समारोह में वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अटल जी के विराट व्यक्तित्व, ओजस्वी वाणी, उनके द्वारा स्थापित मर्यादाओं, उनके स्नेहिल आत्मीय मार्गदर्शन को याद करता हूं। उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं।