नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (cricketer hardik pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस बात पर गौर किया कि नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से पंड्या हटा लिया है. दरअसल उन्होंने अपने नाम की जगह पर अब कुछ लिखा ही नहीं है. बस उनका यूज़रनेम है. नाम की जगह पर डिजिटल क्रिएटर लिखा हुआ है.
इसके अलावा कुछ रेडडिट यूज़र्स ने दावा किया कि नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ वाली तस्वीर छोड़कर, हार्दिक के साथ हाल में शेयर की गई सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से हटा दिया है. हालांकि ये दावा पुरी तरह से गलत मालूम पड़ता है क्योंकि नताशा के इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ कई तस्वीरें और वीडियो अब भी मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर चल रही तमाम हलचलों के बीच आज यानी शनिवार को नताशा स्टेनकोविक पैपराज़ी के कैमरे में कैद हुईं. इस दौरान वो किसी मिस्ट्री मैन के साथ नज़र आईं. इस दौरान किसी पैपराज़ी ने उनसे सोशल मीडिया पर चल रही तलाक की अफवाहों पर सवाल किया. पर नताशा स्टेनकोविक ने पैपराज़ी के सवालों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.
विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में किसी पैपराज़ी की आवाज़ आती है, “नताशा आपकी तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं, आप इस कुछ कहना चाहेंगी?” इस सवाल पर नताशा मुस्कुराती हैं और कहता हैं, “थैंक्यू सो मच. (बहुत शुक्रिया).” इसके बाद वो गाड़ी में बैठती हैं और फिर एक बार शुक्रिया कह कर वहां से निकल जाती हैं.
तमाम अफवाहों के बीच बीते रोज़ हार्दिक के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो अपने बेटे और हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य के साथ दिख रहे हैं. क्रुणाल की इस पोस्ट पर नताशा हार्ट के साथ स्माइली फेस वाला इमोजी शेयर किया है. यानी वो पोस्ट पर खुशी जताती दिख रही हैं. कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया के बाज़ार में गर्म है, लेकिन अब तक नताशा या हार्दिक ने सीधे तौर पर तलाक की अफवाहों पर कुछ नहीं कहा है. हां ये ज़रूर है कि नताशा ने आज सवाल सुनने के बाद भी कुछ नहीं कहा और इग्नोर कर के चलती बनीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved