मुंबई। सर्बियाई एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने मुंबई पहुंचने के बाद एक एक्टर के साथ वर्कआउट सेल्फी शेयर की है। बता दें, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) से अलग होने के बाद नताशा (Natasha Stankovic) अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई थीं। डेढ़ महीने सर्बिया में रहने और अपने बेटे का चौथा जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद अब नताशा अपने बेटे के साथ वापस मुंबई लौट आई हैं।
View this post on Instagram
ब्लैक टाइट्स के साथ कैरी किया क्रॉप टॉप
इस तस्वीर में नताश ब्लैक कलर के टाइट्स और चश्मे के साथ नियॉन कलर का क्रॉप टॉप पहने दिखाई दे रही हैं। नताशा ने अलेक्जेंडर के साथ पोस्ट वर्कआउट सेल्फी शेयर कर लिखा, ‘सेका’। बता दें, ‘सेका’ का मतलब किसी को प्यार से कुछ कहना- हनी, डार्लिंग, स्वीटहार्ट आदि होता है।
कौन है अलेक्जेंडर?
एक रिपोर्ट के अनुसार, अलेक्जेंडर भी नताशा की ही तरह सर्बिया से आए हैं। वह पिछले सात सालों से भारत में रहकर एक मॉडल और अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अलेक्जेंडर सबसे पहले तब सुर्खियों में आए थे जब वह साल 2018 में आई कॉमेडी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में ‘तारीफां’ नाम के गाने में सोनम कपूर के साथ दिखाई दिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved