नई दिल्ली (New Dehli)। अंजू बुर्का पहनकर कोर्ट (court) गई थी। इस पर नसरुल्ला (Nasrullah) ने कहा कि बुर्का (Burqa) पहनना यहां की परंपरा (legacy) है। अंजू को यह पहनाया ताकि कोई उसे पहचान (Identification) न सके। वह अब भी उसी (हिंदू) धर्म का पालन करती है जिसे वह पहले कर रही थी।
राजस्थान की एक महिला अंजू इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। वह अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है। अब मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों पाकिस्तान के आदिवासी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ पाकिस्तानी न्यूज साइटों ने अपनी खबर में लिखा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नसरुल्ला से शादी कर ली है।
हालांकि, अंजू और नसरुल्ला दोनों ने दावों का खंडन किया है। उन्होंने शादी करने और अंजू के इस्लाम कबूल करने की खबरों को “अफवाहें” बताया है। मीडिया ने अंजू और नसरुल्ला से अलग-अलग बात की तो दोनों ने शादी से इनकार किया। नसरुल्ला ने इस बात से भी इनकार किया कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है।
जब नसरुल्ला से पूछा गया कि क्या उसने अंजू से शादी की है? तो इस पर उसने कहा कि ये सब झूठी खबरें हैं। नसरुल्ला ने कहा कि ये सब झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हमारी शादी नहीं हुई। दरअसल पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि दोनों ने शादी के लिए अदालत का रुख किया है। जज के सामने पेश होने को लेकर नसरुल्ला ने कहा, “हम अदालत के सामने पेश हुए क्योंकि हम खतरे में थे और सुरक्षा का अनुरोध करने के लिए अदालत के सामने गए थे। सरकार ने हमें 50 पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा भी प्रदान की है क्योंकि अंजू एक विदेशी है।”
नसरुल्ला ने ये भी बताया कि उसकी जिंदगी खतरें में क्यों है। उसने कहा कि अंजू पाकिस्तान में एक विदेशी नागरिक है। उसकी जान खतरे में है। उस पर कभी भी हमला हो सकता है। यहां अलग-अलग तरह के लोग हैं। हम उसकी रक्षा करना चाहते हैं, यही वजह है कि हम अदालत के सामने पेश हुए। मैरिज सर्टिफिकेट के बारे में पूछे जाने पर नसरुल्ला ने कहा कि जो भी मैरिज सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है वह उसका नहीं है। ये झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। नसरुल्ला ने ये भी कहा कि अंजू उसकी बेस्ट फ्रेंड है।
इससे पहले अंजू बुर्का पहनकर कोर्ट गई थी। इस पर नसरुल्ला ने कहा कि बुर्का पहनना यहां की परंपरा है। हमने अंजू को यह पहनाया ताकि कोई उसे पहचान न सके। वह अब भी उसी (हिंदू) धर्म का पालन करती है जिसे वह पहले कर रही थी। वह मुस्लिम नहीं बनी है। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। वह टूरिस्ट वीजा पर आई थी। वह पाकिस्तान देखना चाहती थी।
अंजू का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। नसरुल्ला ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी पहले से है। अगर अंजू का तलाक होता है तो वह उसकी मर्जी से शादी के लिए तैयार है। नसरुल्ला ने कहा, “हाँ, मुझे पता है कि उसकी तलाक की प्रक्रिया चल रही है। अगर कल अंजू का तलाक हो जाए तो मुझसे शादी करने का फैसला उसका होगा। अगर वह ऐसा कहती है तो मैं ऐसा करूंगा। लेकिन फिलहाल वह भारत वापस जा रही हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved