• img-fluid

    हरियाणा चुनाव में नसरल्लाह का जिक्र, असम के सीएम ने की इजरायल को शक्ति देने की प्रार्थना

  • October 04, 2024

    पलवल। इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग (Israel and Iran war) की गूंज अब हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में भी सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Assam) हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुरुवार को पलवल की एक रैली के दौरान हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के मारे जाने का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने भगवान से इजरायल को शक्ति देने की प्रार्थना भी की। सरमा ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस की हरियाणा में सरकार बनी तो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद होगा और मामन खान हिंदुओं को बाहर निकाल देगा।


    हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि देश के कोने-कोने से बाहर को बाहर निकालना है। उन्होंने कहा, ‘पूरे भारत में कांग्रेस ने तुष्टिकरण का महौल बनाकर रखा है। जहां भी जाओ कांग्रेस की एक ही बात है मियां और मुसलमान को कैसे अपने अपने जगह में ले जा सकता है। यदि देश में कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो 75 साल पहले ही अयोध्या में राम मंदिर बन जाता। कांग्रेस ने बाबर को पालकर रखा था। अब बाबर की जगह रामलला आ गए, लेकिन देश के कोने-कोने में बाबर छिपे हैं। इन बाबर को हमें देश से धक्का मारकर निकालना है। इसके लिए भाजपा को बार-बार जितवाना है।’

    हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता मामन खान का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह कहते हैं कि हिंदुओं से हिसाब लेंगे। मैं मामन को कहना चाहता हूं आपने देखा है ना आंतक के खिलाफ इजरायल ने जैसा काम किया है, हमारे भारत में भी आतकंवाद के खिलाफ काम होगा। कोई आतंकवादी को बचा नहीं पाएगा। यह देश हिंदू ने बनाया है और कोई हिंदू से हिसाब नहीं ले सकता है। हिंदू ने इस देश को बनाया और हिंदू ही देश को सुपरपावर बनाएगा।’

    सरमा ने कहा कि इजरायल ने नसरल्लाह को मार गिराया तो INDI गठबंधन रो रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या सीमा पर सैनिकों के मारे जाने पर ये लोग रोते हैं? उन्होंने कहा, ‘जब हिजबुल्लाह का कमांडर मरता है तो ये रोते हैं। मैं तो मन में यही कामना करता हूं कि विश्व में आतंकवाद खत्म होना चाहिए। भगवान इजरायल को और शक्ति दे कि वह आतंकवाद खत्म कर दे। हम शांतप्रिय लोगों के साथ हैं, लेकिन उनके साथ नहीं जो आतंकवाद को अपना धर्म मानते हैं। भगवान इजरायल को और शक्ति दे कि देश-विदेश में जितना नसरल्लाह है, सबका खात्मा हो जाए।’

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव से पहले CM कैंडिडेट को लेकर फंसा पेंच, शिंदे को लग सकता है झटका, भाजपा भी मुश्किल में

    Fri Oct 4 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर एनडीए (NDA) ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर लगभग बात पूरी हो चुकी है। नेतृत्व को लेकर भी लगभग फैसले लिए जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव मैदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved