रोजाना के बजाए सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी नासिक फ्लाइट
इंदौर। इंदौर (Indore) सहित देश के सभी एयरपोट्र्स (Airport) पर उड़ानों का नया समर शेड्यूल लागू हो गया है। नए शेड्यूल में कुछ नई उड़ानें मिली हैं, कुछ बंद हुई हैं, वहीं कुछ का समय बदला है। इसके साथ ही कुछ उड़ानों के फेरों को कंपनी ने कम कर दिया है। इसी क्रम में इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से नासिक के बीच चलने वाली फ्लाइट के सप्ताह के चार फेरे कम कर दिए हैं। अब यह फ्लाइट रोजाना चलने के बजाय सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही संचालित होगी।
इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) द्वारा पिछले साल समय शेड्यूल में नासिक की उड़ान की घोषणा की गई थी। इस उड़ान को कंपनी ने 1 जून 2023 से इंदौर से नासिक के बीच शुरू किया था। यह उड़ान इंदौर से रोजाना सुबह नासिक जाकर वापस इंदौर आती थी, लेकिन हाल ही में लागू हुए समर शेड्यूल में कंपनी ने इस उड़ान के सप्ताह के चार फेरे कम कर दिए हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक अब यह उड़ान सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। यह फ्लाइट सुबह 9.30 बजे इंदौर से रवाना होकर 10.45 बजे नासिक पहुंचेगी और वहां से 11.05 बजे उड़ान भरकर 12.20 बजे वापस इंदौर आएगी।
घाटे से बचने के लिए उठाया कदम
कंपनी द्वारा ऑपरेशनल कारणों से इस उड़ान के फेरे कम किए जाने की बात कही गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो फ्लाइट को ज्यादा यात्री न मिल पाने के कारण हो रहे नुकसान से बचने के लिए कंपनी ने उड़ान के फेरे कम किए हैं। इस फ्लाइट की वजह से इंदौर से नासिक जाने वाले यात्रियों के साथ ही नासिक के पास ही स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा मिलती थी। फेरे कम होने से ऐसे यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved