img-fluid

नसीरुद्दीन शाह बोले- ‘भारत लूटने नहीं आए थे सारे मुसलमान’, राजनीति ने अकबर को…

March 01, 2023

मुंबई: नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्‍सर स‍िनेमा पर, राजनीति पर और इतिहास पर अपनी राय बेबाकी से रखते रहे हैं. वह जल्‍द ही वेब सीरीज ‘ताज: ड‍िवाइडेट बाई ब्‍लड’ (Taj: Divided by Blood) में अकबर के क‍िरदार में नजर आने वाले हैं. ऐसे में उन्‍होंने अपने इस क‍िरदार पर बात करते हुए भारत में आए मुसलमानों और इतिहास पर ट‍िप्‍पणी की है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि राजनीति की वजह से अकबर को भी आज हत्‍यारों की तरह देखा जाता है, जो उनके साथ अन्‍याय है. उन्‍होंने कहा है कि नई पीढ़ी को ये बात पता होनी चाहिए कि ‘मुसलमान भारत में लूटपाट करने नहीं आए थे.’

राजनीति ने अकबर को हत्‍यारा द‍िखाया
ZEE5 की ये नई सीरीज मुगल सम्राटों के इर्द-ग‍िर्द बुनी गई है. इससे पहले भी कुछ वेब सीरीज ऐसी आई हैं, ज‍िनपर उनके कंटेंट और उनमें इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर व‍िवाद खड़े हुए हैं. ऐसे में जब आज के दौर में ‘ताज’ जैसी वेब सीरीज की क्‍या जरूरत है, जैसा सवाल नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘आज राजनीतिक कारणों से अकबर जैसे प्रगतिशील, प्रबुद्ध शासक की तुलना हत्यारे नादिर शाह और गजनी के महमूद से की जाती है. ये पूरी तरह अन्‍याय है.’


सारे मुसलमान लूटने नहीं आए थे
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, ‘आज की युवा पीढ़ी के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि सभी मुसलमान यहां लूटपाट करने नहीं आए बल्कि भारत को अपना घर बनाने आए हैं. हो सकता है कि अतीत में हमारी अपनी ऐतिहासिक घटनाओं की कीमत पर उनका महिमामंडन किया गया हो, लेकिन इससे देश को वह बनाने में उनका योगदान कतई कम नहीं हो जाता, जो एक राष्‍ट्र के रूप में आज हम हैं. अगर हमें उनका महिमामंडन नहीं करना चाहिए, तो गाली देने की भी क्या जरूरत है? उदाहरण के लिए टीपू सुल्तान.’

क्‍यों मुश्किल है इतिहास पर प्रोजेक्‍ट ?
हाल ही में जब नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि क्‍या आज के माहौल में इत‍िहास पर आधारित प्रोजेक्‍ट बनाना मुश्किल है. इस पर उन्‍होंने कहा कि दरअसल ये थोड़ा मुश्किल है, क्‍योंकि आपको एक पक्ष लेना पड़ता है. हालांकि जब हम इतिहास की बात करते हैं तो उसमें ‘वस्‍तुन‍िष्‍ठ’ कुछ नहीं होता. इतिहास हमेशा व‍िजेताओं द्वारा ल‍िखा गया है और आपको उनके ल‍िखे के बीच से ही सच को समझना है. ये सही है कि इतिहास पर बनी कहान‍ियों में बड़े-बड़े हाथी-घोड़े और ग्रैंड तस्‍वीर आसानी से द‍िखाई जा सकती है, लेकिन उतने बारीक फर्क से इसे द‍िखाना, ज‍ितनी उसमे जरूरत है, वो बहुत मुश्किल है.

बता दें कि वेब सीरीज ‘ताज’ में लंबे समय बाद धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं. वहीं अद‍ित‍ि राव हैदरी, अनारकली के रोल में द‍िखेंगी. Taj: Divided by Blood 3 मार्च को स्‍ट्रीम होगी.

Share:

MP Budget: 1 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, खेल विभाग को दिए 738 करोड़ रुपए, बजट की 11 बड़ी बातें

Wed Mar 1 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बुधवार को बजट पेश किया. प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा 2023-24 का यह बजट महत्वपूर्ण है. साथ ही शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट भी. ऐसे में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved