मुंबई।दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को बुधवार को मुंबई (Mumbai) के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) में भर्ती कराया गया । निमोनिया (Pneumonia) का पैच (Patch) डायग्नोस (Diagnose) होने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है, लेकिन खबर है कि उन्हें जल्द ही डिसचार्ज (Discharge) कर दिया जाएगा । नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने इस खबर की पुष्टि (Confirmation) की है ।
पहले भी आई थीं ऐसी खबरें
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की उम्र 70 साल है और बीते दिनों उनकी तबीयत काफी खराब होने की खबरें उड़ाई गई थीं । इसके बाद उनके बेटे ने आगे आकर ऐसी खबरों का खंडन किया था । हालांकि इस बार वास्तव में उनकी तबीयत बिगड़ गई है । जहां तक उनकी हालत का सवाल है तो नसीरुद्दीन की हालत स्थिर बताई जा रही है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज किया जा सकता है ।
कहां से शुरु हुआ था करियर
बता दें कि नसीरुद्दीन को उन दिग्गज कलाकारों में गिना जाता है जिनकी एक्टिंग की जादूगरी अपने आप में काफी है । नसीरुद्दीन शाह ने साल 1975 में फिल्म ‘निशांत’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था । इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं । पिछली बार वह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Tashkent Files में काम करते नजर आए थे ।
इन फिल्मों में आए थे नजर
इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह फिल्म ‘राम प्रसाद की तेरहवीं’ और जी5 की मी रक्सम में भी नजर आ चुके हैं । नसीरुद्दीन शाह के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मी रक्सम के बाद से उनके किसी भी नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved