मुंबई (Mumbai) । अभिनय की चलती-फिरती यूनिवर्सिटी कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बोल्ड बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक फिल्म की नहीं, बल्कि पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि हिंदी फिल्मों की मौजूदा हालत बेहद खराब है।
मीडिया से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्मों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बयान दिया। नसीरुद्दीन शाह ने इस बात पर अफसोस जताया कि निर्माता-निर्देशक सिर्फ पैसे के पीछे भाग रहे हैं, इसलिए बेहतरीन फिल्में नहीं बन पा रही हैं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी शिकायत की कि पिछले दशक में जो फिल्में बन रही थीं, वे बिल्कुल वैसी ही हैं जैसी फिल्में हम अब देख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “इसमें सुधार की गुंजाइश तभी है जब हम इस माध्यम को सिर्फ पैसा कमाने के साधन के रूप में न देखें, बल्कि अब वह समय बीत चुका है। क्योंकि अब जो फिल्में लोग देखना पसंद करते हैं वो बनती रहेंगी और दर्शक वही फिल्में देखते रहेंगे। इसलिए अब यह उन लोगों के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जो वास्तव में कुछ अलग और सार्थक फिल्में बनाना चाहते हैं। उन्हें आज की हकीकत इस तरह पेश करनी होगी कि कोई उनके नाम पर फतवा जारी न करे या ईडी उनके दरवाजे पर दस्तक न दे।”
पिछले साल नसीरुद्दीन शाह कुत्ते, ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड जैसी फिल्मों और वेबसीरीज में नजर आए थे। अब वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आएंगे। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह के साथ इमरान हाशमी, श्रिया सरन, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved