img-fluid

नसीम शाह के दो छक्कों ने भारत को किया एशिया कप से आउट, Pak फाइनल में

September 08, 2022

शारजाह। नसीम शाह (Naseem Shah) के लगातार दो छक्के के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 सुपर-4 (Asia Cup 2022) के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को एक विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan) पर जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन भारत अब एशिया कप 2022 से बाहर हो गया है। भारत को सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से और फिर दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अफगानिस्तान की भी सुपर 4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका से और अब पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही अफगानिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

गुरुवार को सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में भारत का सामना अफगानिस्तान से होना है, जोकि अब मात्र औपचारिकता ही है। एशिया कप 2022 का फाइनल अब 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच खेला जाएगा क्योंकि दोनों टीमें सुपर 4 में अपने दो-दो मुकाबले जीतकर टॉप पर है।


अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने चार गेंद बाकी रहते 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 30, मोहम्मद रिजवान ने 20 और शादाब खान ने 36 रन बनाए। अफगान टीम के लिए ब्राहिम जादरान ने 37 गेंदों में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हैरिस राउफ ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और उसने एक रन के स्कोर पर ही अपने कप्तान बाबर आजम (0) का विकेट गंवा दिया। बाबर पहली ही गेंद पर फजलहक फारूखी की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बन बैठे। पाकिस्तान ने इसके बाद 18 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। इस बार फखर जमां (5) रन आउट हो गए।

हालांकि मोहम्मद रिजवान (20) ने एक छोर संभाले रखा और इफ्तिखार अहमद (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 27 रनों की साझेदारी की। तभी राशिद खान ने रिजवान को एलबीडब्ल्यू आउट करके पाकिस्तान को तीसरा झटका दे दिया। 9वें ओवर में ही 45 रन तक अपने तीन विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान संकट में फंसता हुआ दिखाई दे रहा था।

10 ओवर के बाद तक पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन था और उसे मैच जीतने के लिए अंतिम 60 गेंदों पर 78 रनों की दरकार थी। यहां से शादाब खान (36) और इफ्तिखार ने चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 42 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम 4 ओवर में 39 रन बनाने थे और शादाब खान एक छक्का लगाने के बाद आउट हो गए।

पाकिस्तान को अब मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 11 रनों की जरूरत थी और नसीम शाह ने अंतिम ओवर में कमाल करते हुए लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया और भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

Share:

PM मोदी आज शाम कड़ी सुरक्षा के बीच करेंगे सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन

Thu Sep 8 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना (Central Vista Redevelopment Project) के तहत विजय चौक (Vijay Chowk) से इंडिया गेट (India Gate) तक के पूरे खंड का उद्घाटन (Inauguration) करेंगे. कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कर्तव्य पथ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved