• img-fluid

    नासा के टीईएसएस का पहला मिशन पूरा, 66 नए एक्सोप्लेनेट की हुई खोज

  • August 13, 2020


    मैरीलैंड। नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट ने 4 जुलाई को अपना पहला मिशन पूरा कर लिया । इस दौरान इसने 75 फीसदी तारों से भरे आसमान की तस्वीरें ले ली। यह इसका दो साल के सर्वे का एक हिस्सा है।
    टीईएसएस ने 66 नए एक्सोप्लेनेट का भी पता लगाया। इसकी पुष्टि के लिए 2100 कैंडिडेट अंतरिक्ष यात्री काम कर रहे हैं। वर्ष टीईएसएस के अप्रैल माह में ग्रहों की खोज के लिए नासा का सैटेलाइट टीईएसएस केप कैनरवल से स्पेस एक्स फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था। इस सैटेलाइट को लांच करने के पीछे किसी ग्रह की खोज के मद्देनजर सबसे बड़े एवं सबसे नजदीकी तारों व पूरे आसमान का सर्वेक्षण असली मकसद था।
    सौर मंडल के बाहर मौजूद ग्रहों को तलाशने के लिए इस सैटेलाइट को लांच किया गया। हालांकि यह सैटेलाइट रेफ्रिजरेटर से अधिक बड़ा नहीं है। इसके ऊपरी हिस्से में चार कैमरे हैं जो रेडिएशन से इसका बचाव करते हैं। दो साल के इस मिशन में पहले एक साल दक्षिणी आकाश के 13 सेक्टरों और दूसरे साल में उत्तरी आसमान की तस्वीरें ली गई। अब इस मिशन को और बढ़ाया गया है।

    Share:

    अमानक बीज मामले में बीज समितियों के संचालकों सहित अधिकारियों के खिलाफ होगी एफआईआर 

    Thu Aug 13 , 2020
    बैतूल। बीज उत्पादक सहकारी समितियों द्वारा कृषि विभाग एवं सहकारी समितियों के माध्यम से सप्लाई किए गए सोयाबीन, उड़द, अरहर बीज के दो दर्जन लाटों का बीज अमानक पाये जाये से बीज उत्पादक सहकारी समितियों के कर्ताधर्ताओं सहित बीज प्रमाणीकरण संस्था एवं कृषि विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बीज परीक्षण प्रयोगशाला जबलपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved