नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ जंग जारी है और इसकी रोकथाम के लिए वैज्ञानिक एडवांस वैक्सीन की दिशा में काम कर रहे हैं. हैदराबाद स्थित ड्रग निर्माता भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को बूस्टर डोज के तौर पर इंट्रा नेजल कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Nasal Vaccine) के फेज-3 के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि यह वैक्सीन कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान में गेम चेंजर साबित हो सकती है।
दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में वरिष्ठ महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय रॉय ने रविवार को कहा कि, यह नैजल वैक्सीन कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में गेम चेंजर साबित हो सकती है यदि म्यूकोसल इम्युनिटी प्रदान करती है।
डॉ संजय राय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि अगर इस वैक्सीन की मदद से म्यूकोसल इम्युनिटी मिलती है तो यह एक बड़ी कामयाबी होगी. पूरी दुनिया में 33 वैक्सीन उपलब्ध हैं लेकिन वायरस के संक्रमण को रोकने में कोई प्रभावी नहीं है. हम आशा कर रहे हैं कि यह वैक्सीन म्यूकोसल इम्युनिटी प्रदान करे ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है इससे पहले एम्स के वरिष्ठ महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय राय ने उम्मीद जताई है कि सरकार पब्लिक हेल्थ सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के लिए कुछ घोषणाएं करे. उन्होंने कहा कि कोरोना आखिरी महामारी नहीं है भविष्य में भी हमें इस तरह की महामारियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. इसलिए लोक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved