नासा, जो कि अमेरिका (America) की टॉप स्पेस एजेंसी है उसके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर ने विज्ञान और धर्म की बहस को फिर जिंदा कर दिया है. इस तस्वीर में भारतीय-अमेरिकी मूल की एक लड़की है जो सांइस की स्टूडेंट होने के साथ-साथ भगवान में आस्था रखने को लेकर निशाने पर है. हालांकि, ट्विटर पर उसके समर्थन में भी काफी लोग हैं.
Today's the day: applications for fall NASA internships are due!
Are you ready? Visit @NASAInterns and apply at: https://t.co/s69uwyR1LJ pic.twitter.com/CVwFJGYbms
— NASA (@NASA) July 9, 2021
सोशल मीडिया पर यूजर्स बोल रहे थे कि नासा ऐसा करके साइंस का मजाक उड़ा रहा है. हालांकि, कई उस इंटर्न के समर्थन में भी उतरे. कई ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने लिखा कि धर्म के नाम पर किसी को निशाने पर लेना ठीक नहीं. कई यूजर्स ने कहा कि किसी की आस्था का ऐसा मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.
https://twitter.com/realabhi11th/status/1414357873514090496?s=20
— Abhishek Lad (@realabhi11th) July 11, 2021
एक यूजर ने लिखा, ‘मैं हिंदू हूं. मैं भगवान में नहीं मानता लेकिन अपने धर्म और इसकी शिक्षा का सम्मान करता हूं. हमेशा दूसरे के धर्म और मान्यताओं का सम्मान भी करता हूं. मैंने कभी उनका मन बदलने की कोशिश नहीं की. लोगों को उनके धर्म के लिए ट्रोल करना बंद कीजिए.’Live TV
Ridiculous that people have a problem with a Hindu intern being her Hindu self! Hinduism is the most scientific way of life. Historically, Hindus never were flat earthers, we knew about planets before other religions were born.
— dsr.11🇮🇳🇺🇸 (@dsr1112) July 11, 2021
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved