• img-fluid

    NASA कर रहा पुजारियों की भर्ती, इस काम का पता लगाने अंतरिक्ष स्पेस एजेंसी कर रही काम

  • December 26, 2021

    वाशिंगटन। एलियंस का रहस्य (Discovery of Aliens) सुलझाने के लिए नासा (NASA) ने पूरी तैयार कर ली है. आपको यह एक साई-फाई मूवी की तरह लग रहा होगा, लेकिन नासा वास्तव में एलियंस (Aliens) के साथ संपर्क साधने में लगा हुआ है. इसके लिए नासा (NASA) पुजारियों (Priests) की भर्ती कर रहा है. अगर आप यह अंदाजा लगा रहे हैं कि पुजारियों को अंतरिक्ष (Space) में भेजा जाएगा, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.



    नासा (NASA) 24 धर्मशास्त्रियों की मदद(24 Help of theologians) लेकर यह जानने की कोशिश में है कि दुनिया के अलग-अलग धर्म इंसान के अलावा एलियंस के बारे में क्या सोच रखते हैं. नासा की पुजारियों की भर्ती में ब्रिटिश पादरी रेवरेंड डॉ एंड्रयू डेविसन(British Pastor Reverend Dr Andrew Davison) का नाम भी शामिल है. रेवरेंड कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक धर्मशास्त्री हैं. उन्होंने बॉयो-केमेस्ट्री में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है.
    ब्रिटिश कोलिन्स डिक्शनरी के मुताबिक ‘एक धर्मशास्त्री वह होता है जो भगवान के नेचर, धर्म और धार्मिक विश्वासों की स्टडी करता है.’
    रेव डॉ डेविसन का मानना है कि इस दुनिया से बाहर जीवन खोजने की संभावना अधिक से अधिक होती जा रही है. डेविसन की किताब, एस्ट्रोबायोलॉजी एंड क्रिश्चियन डॉक्ट्रिन में उन्होंने यह सवाल पूछा है कि क्या भगवान ब्रह्मांड में कहीं और जीवन बना सकते थे?
    अंतरिक्ष में एकमात्र ग्रह पृथ्वी पर जीवन होने पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह समझ से बाहर… है जब इस आकाशगंगा में 100 अरब से अधिक तारे और ब्रह्मांड में 100 अरब से अधिक आकाशगंगाएं हैं. यानी पृथ्वी के अलावा भी इस ब्रह्मांड में जीवन हो सकता है.
    उनका मानना है कि यह महत्वपूर्ण है कि जब भी एलियंस की खोज हो तो इसे लेकर हमारी तैयारियां पूरी होनी चाहिए. यानी, हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस विषय के लिए एडवांस तैयारी कर लेनी चाहिए.

    Share:

    विधान सभा चुनावों से पहले कल EC की अहम बैठक, कोरोना के हालात पर होगी चर्चा

    Sun Dec 26 , 2021
    नई दिल्ली। साल 2022 की शुरुआत में 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, गोवा और मणिपुर) (Uttar Pradesh, Punjab, Tripura, Goa and Manipur) में विधान सभा चुनाव (Assembly elections)  होने हैं।लेकिन ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा भी बढ़ने लगा है। ओमिक्रॉन (Omicron)  ने सरकार (Government) के साथ-साथ चुनाव आयोग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved