वाशिंगटन। नासा की अंतरिक्ष यात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मूली की फसल लगाई है, जो 27 दिन में पक जाएगी और अगले वर्ष पृथ्वी पर लाई जाएगी।
केट ने मूली को पृथ्वी पर लाने के लिए कोल्ड स्टोरेज में रख दिया है। मूली को स्पेस स्टेशन में उगाने के लिए इसलिए चुना, क्योंकि वैज्ञानिकों को विश्वास था कि यह 27 दिन में पूरी तरह पक जाएगी। मूली की इस फसल में पोषक तत्व भी हैं और यह खाने लायक भी है।
अध्ययन के लिए मूली उगाई
मूली अध्ययन के लिए इस्तेमाल की जाती है, क्योंकि ये पौष्टिक और तेजी से उगने वाली फसल होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved