• img-fluid

    नासा ने मंगल के वातावरण से पैदा की ऑक्सीजन, कॉलोनी बसाने का सपना होगा पूरा

  • September 06, 2022

    वॉशिंगटन: मंगल पर अब हमें पृथ्वी से ऑक्सीजन ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल के वातावरण से ही ऑक्सीजन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. नासा के अनुसार मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट (MOXIE) की मदद से वैज्ञानिकों ने मंगल पर ही ऑक्सीजन का उत्पादन करना शुरू कर दिया है. इस ऑक्सीजन से भविष्य में मंगल मिशन पर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता गृह के वातावरण से ही की जाएगी.

    कैसे पाई सफलता
    दरअसल अभी मंगल ग्रह पर सर्दियों अपने चरम पर है .नासा के अनुसार ठंडी रातों में अपेक्षाकृत उच्च वायुमंडलीय दबाव बनने से मंगल पर भेजे गए MOXIE को ऑक्सीजन बनाने में सफलता हासिल हुई. ठंड के चलते उच्चतम वायु घनत्व का उत्पादन होने से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड के पैदा होने से MOXIE ने अधिक ऑक्सीजन बनाने में सफलता हासिल की. फिलहाल यह मशीन लगभग 10.5 ग्राम प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही है.


    क्या इतनी ऑक्सीजन से इंसान जीवित रह पाएगा?
    वैज्ञानिकों के मुताबिक एक इंसान को जीवित रहने के लिए 21 ग्राम प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन चाहिए होती है. मतलब जितना यह मशीन उत्पादन कर रही उसकी दोगुनी ऑक्सीजन एक मानव को जीवित रखने में पर्याप्त है. नासा मंगल पर ऑक्सीजन पैदा करने को किसी तमगे की तरह देख रही है.

    अभी है लंबा रास्ता
    मंगल की सतह से और कक्षा में चार से छह अंतरिक्ष यात्रियों के मानव दल को जिंदा रखने के लिए नासा को 2 से 3 किलोग्राम प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन करना होगा. हालांकि अभी मशीन शुरुआती चरण में कार्य कर रही है लेकिन नासा के मुताबिक इस मशीन का एडवांस वर्शन इस टारगेट को प्राप्त कर सकता है. इतनी ऑक्सीजन बनाने के लिए 25 किलोवाट पावर की आवश्यकता होगी, और MOXIE केवल 100 वाट पावर ही बना रहा है, इसलिए नासा का मानना है कि एडवांस संस्करण इस टारगेट को प्राप्त कर सकता है. फिलहाल अभी बन रही पावर का लगभग 10% ही ऑक्सीजन उत्पन्न करने के लिए उपयोग होता है. शेष हवा को इकट्ठा करने वाले कंप्रेसर को चलाने में खपत हो जाता है.

    Share:

    मनमोहन ने नए शो जय भारती में बनाई अपनी अलग पहचान

    Tue Sep 6 , 2022
    भोपाल ! हर नई भूमिका (new role) किसी भी एक्टर के लिये मौकों की एक पूरी नई दुनिया लेकर आती है। उनमें से कुछ एक्टर्स अपनी लगन और जुनून के साथ उस किरदार को अपना बना लेते हैं वेहरत रहके किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं।ऐसा ही एक नगीना टेलीविजन एक्टर मनमोहन तिवारी (Actor […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved