नरसिंहपुर। जिले के बरमान पुलिस चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 पर ग्राम सगरी के पास बुधवार सुबह एक ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
बरमान चौकी प्रभारी सरोज ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह ग्राम सगरी के पास ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।