इंदौर। सीहोर के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा की अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया है। पण्डित मिश्रा इन दिनों विशाल नगर इंदौर में कथा सुना रहे है। आज सुबह उनसे मिलने जब श्रद्धालु पहुंचे तो आयोजको ने यह कर मुलाकात कराने से इंकार कर दिया कि पण्डित मिश्रा वायरल फीवर यानी बुखार से पीड़ित है। इसलिए वह अभी किसी से नही मिल सकते यह सुनकर श्रद्धालु मायूस हो गए । पण्डित मिश्रा आज कथा सुना भी पाएंगे या नही यह खबर लिखे जाने तक इस मामले में अनिश्चितता बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved