भोपाल। प.बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल की जनता को साधने के लिए भाजपा मप्र में भी बंगाली समाज के लोगों को आकर्षित कर रही है। बंगाल को ममता बनर्जी के कुशासन से मुक्त कराने के लिए भोपाल में बंगाली समाज के लोग शंखनाद करेंगे। कार्यक्रम में गृृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे और बंगाली समाज के लोगों से बंगाल की तस्वीर बदलने के लिए समर्थन मांगेंगे। भोजपुर क्लब में आज शाम 06:30 बजे बंगाली बंधुओं का सम्मेलन होगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भोपाल में आज शाम बंगाली समाज के सम्मेलन में सभी बंधुओं से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में प.बंगाल को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे का आह्वान करूंगा। बंगाल का पुराना गौरव और वैभव लौटाने के लिए राज्य को ‘निर्ममता’ राज से मुक्ति चाहिए।
इस अवसर पर कमलनाथ के सन्यास लेने वाले बयान पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथा अब आराम करना चाहते हैं? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि यह उनके दिल की आवाज है या दिल्ली की। कांग्रेस की परंपरा में राहुल गांधी की अवहेलना का रास्ता तो सन्यास की ओर ही ले जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved