• img-fluid

    नरोत्तम मिश्रा का बड़ा ऐलान: होमगार्ड विभाग में जल्द शुरू होंगी भर्तियां, नहीं होगा होमगार्ड कैडर बंद

  • June 28, 2022

    भोपाल: प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (State Home Minister Narottam Mishra) ने बड़ा ऐलान किया है. गृहमंत्री ने कहा कि होमगार्ड कैडर को डाइंग कैडर नहीं माना जाएगा और विभाग बंद नहीं होगा. जल्द ही होमगार्ड विभाग (home guard department) में नई भर्तियां शुरू होंगी. आखिरी बार होमगार्ड विभाग में सिंहस्थ के समय भर्तियां हुईं थी. गृहमंत्री ने बताया कि होमगार्ड जवानों (home guard jawans) का कॉल ऑफ भी 3 साल में होगा. इस पर जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग जाएगी.


    आज मंत्रालय में मानसून की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि सरकार होमगार्ड जवानों को हित में जल्द ही फैसले लेने जा रही है. प्रदेश में मानसून का आगमन हो चुका है. ऐसे में गृहमंत्री ने आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार की गई आपदा चेतावनी और प्रतिक्रिया प्रणाली का बेहतर प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं. गृहमंत्री ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम (quick response team) गठित की गई हैं. साथ ही बाढ़ में राहत और बचाव कार्य के लिए 160 नई बोट भी खरीदी गई हैं. साथ ही 17 ड्रोन भी खरीदे गए हैं. इस तरह अब राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के पास 276 बोट हो गई हैं.

    Share:

    पाकिस्तान में मंदिर बनवाने वाली गीता का 6 साल बाद मिला असली नाम और परिवार

    Tue Jun 28 , 2022
    भोपाल: पाकिस्तान से लौटी गीता (Geeta returned from Pakistan) की अपने असली परिवार को लेकर खोज आखिरकार पूरी हो गई, उसे उसका परिवार महाराष्ट्र के बजरंगी (Bajrangi of Maharashtra) में मिल गया है. इस संबंध में भोपाल जीआरपी ने गीता, उसकी मां और बड़ी बहन को लेकर एक प्रेस कांन्फ्रेंस की. इसमें गीता के बारमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved