img-fluid

मोहन यादव से नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘जब से आप मुख्यमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस…’

May 04, 2024

भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) की तारीफ करते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ”जब से मोहन भाई आप मुख्यमंत्री (Chief Minister) बने हैं, तब से कांग्रेस में भगदड़ जैसे हालात हैं.” नरोत्तम मिश्रा ने यह बात तब कही जब हाल ही में इंदौर और मुरैना से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का दामन छोड़ दिया है.

नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दतिया जिले के भिंड (Bhind) में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में रैली को संबोधित किया जिस दौरान सीएम मोहन यादव भी मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं के दलबदल करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ”कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) यहां आए थे. वह सभा कर रहे थे. जीतू पटवारी इंदौर के रहने वाले हैं. दूसरी तरफ इंदौर में अक्षय बाम का बम फूट गया. पहले कांग्रेस ने छोड़ी थी खजुराहो सीट, अब अक्षय बाम ने कांग्रेस भी छोड़ दी.”


नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, ”परसों राहुल गांधी भिंड में आए थे. इधर वह बरैया जी की सभा को संबोधित कर रहे थे. मुरैना के छह बार के विधायक राम निवास भी कांग्रेस को छोड़ गए. जब से आप सीएम बने हैं तब से कांग्रेस में लगभग भगदड़ के हालात हैं. ऐसे हालात हैं कि कब कौन चला जाएगा किसको टिकट दें नहीं दे. ऐसी स्थिति है.”

नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री रहे हैं. हालांकि 2023 नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा को दतिया से हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली कर रहे हैं. उधर, भिंड़ में रैली के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया, ”जनता का जोश बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”

Share:

मध्य प्रदेश कांग्रेस का दावा, 70 हजार अतिथि शिक्षकों पर गिरेगी गाज; निर्देश को वापस लेने की मांग

Sat May 4 , 2024
भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच कांग्रेस (Congress) की तरफ से प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के लोक शिक्षण विभाग (Public Instruction Department) ने 70 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को बेरोजगार (Unemployed) बनाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved