img-fluid

नरोत्तम मिश्रा ने कहा-कमलनाथ पर कांग्रेस के विधायकों का कभी भरोसा नहीं रहा

July 20, 2020

कांग्रेस विधायकों को भ्रम में रखने के लिए शपथ दिलाई जा रही

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर अपने ही विधायकों को भ्रम में रखने का आरोप लगाया। कहा- कांग्रेस विधायकों को भ्रम में रखने शपथ दिलाई जा रही है। गृह मंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा ‘कमलनाथ पर कांग्रेस के विधायकों का कभी भरोसा नहीं रहा, जब वो मुख्यमंत्री थे तब भी नहीं और अब भी नहीं। उनकी पार्टी टूट रही है तो शपथ की बात इसलिए कह रहे हैं ताकि विधायक भ्रम में रहें, लेकिन अब कोई भ्रम में रहने को तैयार नहीं।’

मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कांग्रेस सिर्फ दलितों के नाम पर राजनीति करती है। दिग्विजय सिंह हों या कमलनाथ- सभी को ट्वीट के माध्यम से राजनीति की जल्दी रहती है। कांग्रेस की जब 15 महीने की सरकार थी तब दलित पर जुल्म को लेकर किसी का ट्वीट नहीं दिखता था।
दरअसल, रविवार रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कांग्रेस विधायकों के टूटने का सिलसिला जारी रहने की चिंता विधायक दल की बैठक में साफतौर पर दिखाई दी। विधायकों का कहना था कि जिसे पार्टी छोड़ना है उसे कोई रोक नहीं सकता, वह अपने परिवार की भी नहीं सुनेगा तो हमारी क्या मजाल। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायकों में एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि अब अगली विधायक दल की बैठक सरकार बनाने के लिए होगी। सरकार बनाने के लिए हमें नेता जो चुनना होगा। कांग्रेस नेताओं के बार-बार पार्टी से 24 विधायकों के टूटने का दर्द सामने आने पर पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बैठक में मौजूद सभी विधायकों से शपथ लेने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद नाथ की मौजूदगी में उपस्थित सभी 85 विधायकों ने शपथ ली कि अब पार्टी से आगे कोई भी नहीं टूटेगा और पूरी शिद्दत से कांग्रेस सरकार की वापसी मे एकजुटता से लगेंगे। बैठक में स्वास्थ्य कारणों से प्रवीण पाठक, लखन घनघोरिया और टामलाल सहारे उपस्थित नहीं हो सके। आरिफ अकील और लक्ष्मण सिंह अन्य कारणों से नहीं आ पाए।

Share:

शिवराज सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी कांग्रेस

Mon Jul 20 , 2020
विधायक दल की बैठक में कांग्रेस का उपचुनाव प्लान भोपाल। 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में रणनीतियां बनने लगी हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। कांग्रेस पार्टी शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved