दतिया। भाजपा (Bhartiya Janta Party) के उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के 7 हजार 148 वोटों से पिछडऩे के बाद रीकाउंटिंग की जा रही है। मिश्रा ने रीकाउंटिंग के लिए निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया था। नरोत्तम मिश्रा को 48014 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के राजेंद्र भारतीय को 55162 वोट मिले, लेकिन मिश्रा ने हार स्वीकार नहीं करते हुए रीकाउंटिंग (Recounting) कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया।
इस सीट पर पिछले चुनाव में डॉ. मिश्रा ने भारती को महज दो हजार मतों से हाराया था। ऐसे में इस बार यहां पर गृहमंत्री को कड़ी टक्कर मिल रही थी। कांग्रेस की राष्ट्री महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करने के लिए आई थीं। हालांकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से 2013 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved