भोपाल। मप्र विधानसभा के मानसरोवर सभागार में संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने 3 मंत्रियों को बेस्ट मंत्री का ऑवार्ड दिया। लोक सभा अध्यक्ष ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बेस्ट मंत्री के अवार्ड से नवाजा। वहीं भीकनगांव खरगोन से कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी, मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह और महिदपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान को उत्कृष्ट विधायक अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, अवर सचिव नारायण गौर व अनुभाग अधिकारी रविंद दुबे के साथ ही पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया से राकेश अग्रिहोत्री व धमेंद्र पैगवार, इलेक्ट्रानिक मीडिया से प्रवीण दुबे और शैफाली पांडेय को पुरस्कार मिला।
चयन समिति के फिर अध्यक्ष बने सीताशरण शर्मा
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीता शरण शर्मा को चयन समिति का फिर से अध्यक्ष बनाय गया है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसकी घोषणा की है। बता दें कि संसदीय उत्कृष्ट का सम्मान पुरस्कार वितरण का समारोह विधानसभा के मानसरोवर कक्ष में आयोजित किया गया था। यहां 2008 से बंद रहे पुरस्कारों को एक बार फिर से शुरू किया गया है। बता दें कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष सुंदरलाल पटवा व जमुना देवी के साथ पहले अध्यक्ष कुंजीलाल दुबे और माणिक चंद्र बाजपेयी की स्मृति में यह पुरस्कार प्रदान किये गये हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved