बुधवार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रही जोरदार बारिश (rain) के बाद बांधों (dams) के खुलते गेट से नदियों का जल स्तर (water level) बढ़ गया है। पूरे प्रदेश (state) में नर्मदा (Narmada) खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है। वहीं प्रदेश की लगभग सभी नदियों ने तटबंध तोड़ उग्र रूप धारण कर लिया है। राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways) पर बने पुल के ऊपर से बहते पानी के कारण आवागमन बंद कर वहां सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है, जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर की कतारें लग गई हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
बड़वाह में अलर्ट, चीलर बांध का जल स्तर 19 फीट तक पहुंचा
बड़वाह ( Barwah) में ओंकारेश्वर बांध (Omkareshwar Dam) के 18 गेट खुल चुके हैं, जिसके चलते नावघाटखेड़ी स्थित नर्मदा खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है। यहां पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन रोक दिया गया है। उधर, शाजापुर में चीलर बांध का जल स्तर साढ़े 19 फीट पहुंचा। यहां की नदी का पानी तट बंध तोडक़र कई गांवों में भरने लगा है। उधर भदौनी पुलिया पर से पानी बहने के कारण आवागमन रोक दिया है। वहीं कुकड़ी स्थित स्कूल पूरी तरह जलमग्न हो गया है।
शांत हो जाओ मां नर्मदा… शिवराज
नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां उफनी नर्मदा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर उनसे शांत होने की अपील की। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved