img-fluid

शहर की दूरस्थ कॉलोनियों में भी पहुंचेगी नर्मदा

October 19, 2022

  • अधिकारियों को ऐसी कालोनियों की सूची बनाने के निर्देश

इंदौर। अब तक निगम शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने में जुटा है, लेकिन अब आने वाले दिनों में दूरस्थ कॉलोनियों में नर्मदा की लाइनें पूरी तरह बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। इसमें सिलिकान सिटी, बांगड़दा, एरोड्रम से लेकर अन्य क्षेत्रों की कॉलोनियां शामिल हैं।

प्रोजेक्ट अमृत के तहत पुराने काम कराने की मशक्कत चल रही है, जो दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। मध्य क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के कई इलाकों से नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछी है, लेकिन शहरी सीमा के आसपास बनी कई नई कॉलोनियों नर्मदा की सप्लाय लाइनें कुछ जगह ही है अंौर अधिकांश जगह लाइनें नहीं होने के चलते लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।


अब निगम ऐसे क्षेत्रों में पानी की सप्लाय लाइनें बिछाने के लिए नए सिरे से तैयारी करने में जुटा है, ताकि शहर के हर इलाकों में पानी पहुंचाया जा सके। जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा के मुताबिक नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को इसके लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इनमें अहीरखेड़ी, एरोड्रम, सिलिकॉन सिटी क्षेत्र, देवगुराडिय़ा के हिस्से, पालदा के कई क्षेत्र शामिल है, जहां अधिकांश इलाकों में नर्मदा की सप्लाय लाइनें नहीं हैं। नए साल के दौरान वहां भी सप्लाय लाइन बिछाने के काम शुरू कराने की तैयारी है।

Share:

ट्रैप कांड के बाद भी चर्चा में आया था एमआईजी थाना, टीआई थे घेरे में

Wed Oct 19 , 2022
20 लाख की वसूली में आरक्षक बर्खास्त, टीआई व एसआई की जांच इंदौर। अनाज कारोबारी को ब्लैकमेल कर 20 लाख की वसूली के मामले में डीसीपी ने कल एमआईजी थाने के एक आरक्षक को बर्खास्त कर दिया, जबकि टीआई और एसआई की जांच के आदेश दिए हैं। यह थाना और टीआई लोकायुक्त के ट्रैप के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved