उज्जैन। गर्मी शुरु होने से पहले ही लगभग एक पखवाड़े पहले से ही शिप्रा नदी में त्रिवेणी क्षेत्र में भरा पानी सूखने लगा था। यहाँ कई जगह शिप्रा का स्वरूप डबरी जैसा नजर आ रहा है। शिप्रा में परसों से नर्मदा का पानी छोड़ा जाएगा जिसका उपयोग गुड़ी पड़वा पर्व पर किया जा सकेगा। इसके बाद यही पानी गंभीर डेम के साथ मिलाकर जलप्रदाय में उपयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक शिप्रा में दो बार नर्मदा का पानी छोड़ा जा चुका है। नए साल में मकर संक्रांति 14 जनवरी के स्नान पर्व हेतु शिप्रा में नर्मदा का पानी लाया गया था ताकि श्रद्धालु स्नान कर सकें। वहीं इसके बाद दूसरी बार इसी महीने 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर फिर से शिप्रा में नर्मदा का पानी आया था। अब 2 अप्रैल को वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर शिप्रा के विभिन्न घाटों पर आयोजित होने वाले सूर्य को अघ्र्य देने सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए शिप्रा के जल की आवश्यकता है। अभी पिछले दो हफ्ते से त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा काफी हद तक सूख गई है। गऊघाट स्टाप डेम से लेकर रामघाट तक अभी पानी रोककर रखा गया है। इस कारण यहाँ पानी नजर आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved