इंदौर। नर्मदा लाइन फूटने (Narmada line burst) से पानी की किल्लत से जूझ रहे इंदौर (Indore) के लोगों के लिए एक और चिंता की खबर है। जलूद लाइन में मंडलेश्वर के पास हुआ लीकेज 24 घंटे बाद भी नहीं सुधर पाया है। लाइन के अंदर लगातार पानी (Water) आने से सुधार कार्य प्रभावित हो रहा है। बुधवार शाम तक भी वेल्डिंग शुरू नहीं हो सकी। आशंका है कि गुरुवार को भी पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। नगर निगम (Nagar Nigam) के बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर हैं।
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार खंडवा के जलूद के पास इंटेकवेल की 2100 एमएम की पाइप लाइन के लीकेज की बात मंगलवार को सामने आई है। वहीं इसका कारण इसकी वेल्डिंग खुलने के कारण पाइप लाइन का फूटना माना जा रहा है। जिस वजह से इंदौर शहर में सुबह 11.50 बजे से नर्मदा के पहले, दूसरे व तीसरे चरण के सारे पंप बंद हो गए है। हालांकि इसके सुधार के लिए प्रशासन ने फुर्ती दिखते हुए इसे ठीक कर पहले व दूसरे चरण के पंप शाम 6 बजे चालू कर दिए थे, लेकिन टंकियों को भरने के लिए जरूरी प्रेशर रात 12 बजे बाद ही आया।
कई खेतों की फसल बह गई
नर्मदा से लगे मंडलेश्वर क्षेत्र के पहाड़ों से पानी चढ़कर इंदौर आता है। इसका सीधा कनेक्शन इंदौर नर्मदा फेस तीन के कनेक्शन वाले इलाकों से है। मंगलवार को दोपहर में जब पाइप लाइन फूटी तो 50 फीट से अधिक ऊंचा फव्वारा छूट गया। गांव वालों ने बताया कि करीब दो घंटे तक पानी बहता रहा। इस दौरान हजारों गैलन पानी बहकर फिर से नर्मदा में मिल गया। लगभग आधा किलोमीटर तक पानी बहता रहा। पानी का बहाव इतना अधिक था कि मंडलेश्वर क्षेत्र के कई खेतों में फसल पूरी तरह से बह गई। यहां पर अधिकांश खेतों में इन दिनों गेहूं और चने की फसल लगी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved