• img-fluid

    गुड़ी पड़वा के लिए नर्मदा का पानी शिप्रा में आना शुरू

  • March 22, 2024

    • पाइपलाइन से त्रिवेणी के पास मुक्ति धाम और यहाँ से गऊघाट पहुँचाया जा रहा है-5 से 6 दिन में त्रिवेणी से रामघाट तक शिप्रा नदी भर जाएगी

    उज्जैन। आगामी दिनों में गुड़ी पड़वा एवं विक्रम उत्सव का पर्व मनाया जाएगा और इस अवसर पर स्नान करने भी श्रद्धालु आएँगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नदी किनारे होंगे। इसी को देखते हुए नर्मदा का पानी शिप्रा में फिर से भरा जा रहा है। आज सुबह 9 बजे से नर्मदा का पानी आना शुरू हुआ है।


    आज सुबह 9 बजे से त्रिवेणी के पास पाइपलाइन से नर्मदा का पानी आना शुरू हो गया है। इस पानी को त्रिवेणी से गऊघाट की तरफ बढ़ाया जा रहा है और फिर गऊघाट का पाला फुल होने के बाद इसे लाल पुल, नरसिंह घाट की ओर बढ़ाया जाएगा। यहाँ से इसे रामघाट छोटी रपट तक बढ़ाया जाएगा। इस पूरे भाग को भरने में 5 से 6 दिन लगेंगे। कुछ दिनों पहले शिप्रा नदी में कान्ह नदी का जो दूषित पानी था उसे खाली किया गया और अब यहाँ पर नर्मदा का शुद्ध जल डाला जा रहा है। आज सुबह से नर्मदा का जल आना शुरू हो गया है। इंजीनियर श्री दाहिमा ने बताया त्रिवेणी से लेकर रामघाट तक पानी भरने के दौरान पूरी निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही जल स्तर मेनटेन होगा, वैसे ही पानी की आवक बंद कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुड़ी पड़वा एवं विक्रम उत्सव के लिए तहत यह पानी मंगवाया गया है लेकिन कान्ह नदी का दूषित पानी जब तक मिलना नहीं रोका जाएगा तो यह पानी भी थोड़े दिन में खराब हो जाएगा।

    Share:

    भोपाल में सिर्फ इन जगहों पर सभा कर सकेंगी पार्टियां, 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर होगी बुकिंग

    Fri Mar 22 , 2024
    भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के लिए भोपाल (Bhopal) की छह विधानसभाओं (Assemblies) में जिला प्रशासन (Administration) ने जनसभा (public meeting) के लिए स्थान निर्धारित कर लिया है. भोपाल की 150 जगहों पर नुक्कड़ सभा हो सकेगी, जबकि जंबूरी-दशहरा मैदान सहित अन्य मैदानों पर बड़ी सभाओं का आयोजन हो सकेगा. ‘सुविधा ऐप’ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved