img-fluid

1060 किलोमीटर में बिछ गई नर्मदा सप्लाय लाइन, केवल 90 किलोमीटर बची

July 10, 2022

  • इंदौर शहर की जल समस्या दूर होगी…अब मिलने लगेगा प्रेशर से पानी
  • एलएंडटी कंपनी ने निगम से सितम्बर तक का समय मांगा, जिन क्षेत्रों में बिछ चुकी है लाइन वहां पानी सप्लाय शुरू करेंगे
  • फिर शुरू हो जाएगा पानी की नई टंकियों से वाटर सप्लाय

इंदौर। साढ़े 11 सौ किलोमीटर के हिस्से में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नर्मदा की सप्लाय लाइनें बिछाने का काम दो वर्ष पहले शुरू किया गया था। इनमें से अब तक कई क्षेत्रों में यह काम पूरा हो चुका है और 90 किमी क्षेत्र में काम बाकी है, जो सितम्बर तक पूरा करने के लिए समय मांगा गया है। जिन क्षेत्रों में सप्लाय लाइन बिछाई जा चुकी है, वहां आने वाले दिनों में सप्लाय शुरू किए जाने की तैयारी है।

नगर निगम ने प्रोजेक्ट अमृत के तहत कई नई टंकियों का निर्माण शुरू कराया था। उसके बाद शहर की नई कालोनियों और दूरस्थ क्षेत्रों में नई सप्लाय लाइनें बिछाने के काम के लिए शुरुआती दौर में रामकी और एलएंडटी कंपनी को जिम्मेदारी दी थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक एरोड्रम से लेकर हवा बंगला, पीपल्याहाना, बंगाली चौराहा, देवास नाका, खंडवा रोड से लेकर भांगिया, सुखलिया से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने के कार्य तेजी से शुरू कराए गए।


1150 किमी क्षेत्र में सप्लाय लाइनें बिछाने का सिलसिला दो वर्षों से जारी है। पानी की 25 से ज्यादा नई टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन सप्लाय लाइनों के कारण मामला उलझन में पड़ा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अब 90 किमी क्षेत्र में सप्लाय लाइनें बिछाने का काम बाकी है, जो एलएंडटी कंपनी ने सितम्बर तक पूरा करने का टारगेट रखा है। इसके लिए समयावधि भी मांगी है। जिन क्षेत्रों में सप्लाय लाइनें बिछ गई हैं, वहां अब मेन ॅलाइन से कनेक्शन कर सप्लाय शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है।

Share:

बैलगाड़ी से नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में बहे भाई- बहन बहन मिली, भाई लापता

Sun Jul 10 , 2022
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील (Ghoradongri Tehsil) के सातलदेही गांव (Sataldehi Village) में शनिवार शाम करीब 5 बजे बैलगाड़ी से लोहार नदी पार करने के दौरान भाई और बहन नदी के तेज बहाव में बह गए। बहन ने जैसे-तैसे झाडिय़ों को पकड़कर (holding the bushes) अपने आप को बचा लिया। वहीं भाई नदी के तेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved