इंदौर। साढ़े 11 सौ किलोमीटर के हिस्से में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नर्मदा की सप्लाय लाइनें बिछाने का काम दो वर्ष पहले शुरू किया गया था। इनमें से अब तक कई क्षेत्रों में यह काम पूरा हो चुका है और 90 किमी क्षेत्र में काम बाकी है, जो सितम्बर तक पूरा करने के लिए समय मांगा गया है। जिन क्षेत्रों में सप्लाय लाइन बिछाई जा चुकी है, वहां आने वाले दिनों में सप्लाय शुरू किए जाने की तैयारी है।
नगर निगम ने प्रोजेक्ट अमृत के तहत कई नई टंकियों का निर्माण शुरू कराया था। उसके बाद शहर की नई कालोनियों और दूरस्थ क्षेत्रों में नई सप्लाय लाइनें बिछाने के काम के लिए शुरुआती दौर में रामकी और एलएंडटी कंपनी को जिम्मेदारी दी थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक एरोड्रम से लेकर हवा बंगला, पीपल्याहाना, बंगाली चौराहा, देवास नाका, खंडवा रोड से लेकर भांगिया, सुखलिया से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने के कार्य तेजी से शुरू कराए गए।
1150 किमी क्षेत्र में सप्लाय लाइनें बिछाने का सिलसिला दो वर्षों से जारी है। पानी की 25 से ज्यादा नई टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन सप्लाय लाइनों के कारण मामला उलझन में पड़ा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अब 90 किमी क्षेत्र में सप्लाय लाइनें बिछाने का काम बाकी है, जो एलएंडटी कंपनी ने सितम्बर तक पूरा करने का टारगेट रखा है। इसके लिए समयावधि भी मांगी है। जिन क्षेत्रों में सप्लाय लाइनें बिछ गई हैं, वहां अब मेन ॅलाइन से कनेक्शन कर सप्लाय शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved