रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रतलाम जिले में हो रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। लाडली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नर्मदा का पानी रतलाम लाएंगे। मुख्यमंत्री ने बहुप्रतीक्षित गोल्ड कॉम्प्लेक्स, दो सिटी फोरलेन के भूमि पूजन के साथ 1374 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को आवास अधिकार पत्रों का वितरण किया। महिला सम्मेलन में मंच पर पहुंचने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के साथ थिरके। इसके बाद लाड़ली बहनों ने उन्हें 21 फीट लंबी राखी बांधी। कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान मार्ग में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने 898.18 करोड़ रुपये लागत के 80 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व 476.36 करोड़ रुपये लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि रतलाम शहर में नर्मदा का जल लाया जाएगा। गर्मी में पेयजल की समस्या आती है नर्मदा नदी का पानी बदनावर तक आ रहा है, रतलाम तक लेकर आऊंगा। गांवों में सामाजिक कुरितोयो को खत्म करने के लिए बहने लाड़ली सेना बनाओ।
बेटियों के साथ अन्याय न हो, इसलिए लाडली बहना योजना
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मामले में जब-जब जिले के लोगों ने जो कहा, वो करके दिया। मैं अहसान जताने नहीं आया। ये मेरा फर्ज है। मेरा धर्म है। आपको याद होगा कि रतलाम में मेडिकल कॉलेज की मांग की गई। 1965 के बाद यहां कॉलेज नहीं खुला था। हमने कॉलेज खोलकर दिखाया। लाडली बहना योजना बहनों की जिंदगी में क्रांतिकारी योजना है। यह योजना कैसे दिमाग में आई, वो कहना चाहता हूं। बचपन से मैंने गांव में, घर में बेटियों के साथ अन्याय होते देखा था। बेटा होने पर घर में खुशियां मनाई जाती थीं। बेटी होने पर मां तक का चेहरा उतर जाता था। कहते थे कि बेटे की बात ही कुछ और है। बेटे को बुढ़ापे की लाठी कहते थे। जब नया जमाना आया। पता चल जाता कि गर्भ में बेटी है, तो मार देते थे।
वृद्धा योजना की राशि भी एक हजार होगी
सीएम ने कहा कि वृद्धा योजना की राशि भी एक हजार की जाएगी ताकि सास-बहू को बराबर राशि मिलेगी। रुपया बहुत बड़ी चीज है। सास सोचेगी बहू को एक हजार रुपया मिल रहा है तो उसे घी चुपड़ी रोटी खिलाएगी। बहू सोचेंगी सास को भी मिल रहे है, रात में सोते समय वह सास के पैर दबाएगी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से पूछा कितने आवेदन भरे गए। कितनी महिलाएं बची हैं। कलेक्टर 2 लाख 5 हजार का टारगेट है, जिसे चार दिन में पूरा कर देंगे। इस पर सीएम ने कहा कि चार दिन नहीं 30 अप्रैल तक का समय है, सभी के फार्म भरे जाएं। सीएम ने कहा ई-केवायसी के 15 रुपये लगते हैं, वो भी मैं दूंगा। किसी भी सेंटर पर मत देना, कोई मांगे तो मुझे 181 पर शिकायत करना। हथकड़ी लगवाकर रुपये लाने वाले को जेल भेजा जाएगा। यह योजना बहनों का जीवन बदलने वाली है।
कमलनाथ जी से सावधान रहना बहनों
पहले मुख्यमंत्री था, बीच में सवा साल नहीं रहा। हम सहरिया, बैगा, भारिया जो बहुत गरीब बहनें थी उनको 1 हजार रुपए देते थे, कमलनाथ जी आए तो वो भी बंद कर दिए। मैंने संबल योजना बनाई कांग्रेस ने वो भी बंद कर दी। मैं बहनों को बेटा – बेटी के जन्म से पहले 4 हजार रुपए देता था और जन्म के बाद 12 हजार देता था कांग्रेस ने वो भी बंद कर दिए। कितनी चीजें बंद कर दी। मैं बच्चों को अच्छे नंबर लाने पर लैपटॉप देता था, वो आए तो उसे भी बंद कर दिए। तो उनसे सावधान रहना।
जिन किसानों की बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद हुई, उनके बेटियों की शादी करवाएगी सरकार
मध्यप्रदेश में किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। किसान परिवार की बेटियों को लेकर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिन किसानों की फसल ओला और बारिश से बर्बाद हुई है, उनके बेटियों की शादी सरकार करवाएगी। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल किसान परिवार के बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना का लाभ मिलेगा। ओला-वृष्टि और बेमौसम बरिश से खराब हुई फसलों के किसानों परिवारों को यह लाभ मिलेगा। जिन किसानों की 25 फीसदी फसल बर्बाद हुई, उनकों ही लाभ मिलेगा। सामूहिक विवाह के आवेदन करने की समय-सीमा बंधन भी खत्म कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved