ओंकारेश्वर, राहुल अग्रवाल। ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मध्यप्रदेश के सभी डैम लबालब हो चुके हैं। जिसका असर बरगी,इंदिरासागर व ओंकारेश्वर डैम के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।कल देर रात से ही ओंकारेश्वर डैम के 23 गेट खुले हुए हैं, जिसकी वजह से निचले इलाकों में नर्मदा नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है।आज दोपहर तक नर्मदा नदी का जल ओंकारेश्वर मंदिर की सीढ़ियों पर था,जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है।वहीं दूसरी ओर नर्मदा का जलस्तर ममलेश्वर मंदिर तक भी पहुंच चुका था।लेकिन अब लगातार जलस्तर बढ़ने से नर्मदा मैया का जल ममलेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर चुका है।
49 साल बाद नर्मदा मैया ने किया ममलेश्वर महादेव का जलाभिषेक
नर्मदा नदी का बढ़ता हुआ जलस्तर ममलेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर चुका है।नर्मदा मैया ने गर्भगृह में पहुँचकर स्वयं ही ममलेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर दिया है और जल्द ही नर्मदा मैया गर्भगृह में विराजित पार्वती माता के भी चरण स्पर्श कर लेंगी।वहीं ममलेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी दूल्हेसिंह जी सोलंकी ने बताया कि शनिवार 16 सितंबर 2023 को नर्मदा मैया ने स्वयं मंदिर में आकर ममलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया है और इसके पूर्व सन 1974 में भी नर्मदा मैया ने मंदिर के गर्भगृह में आकर भगवान का जलाभिषेक किया था।वर्ष 1994 व 2013 में भी नर्मदा में बाढ़ का पानी मंदिर के सभामंडप तक ही पहुंचा था लेकिन आज नर्मदा ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया।वहीं बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने ओंकारेश्वर मंदिर तक पहुंचने वाले दोनों पुलों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved