इंदौर। इंदौर (Indore) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) तक रोज चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) ट्रेन 12 से 19 जून तक नहीं चलाई जाएगी। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) का बिलासपुर-कटनी (Bilaspur-Katni) रेल मार्ग 12 जून से 10 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। इसी वजह से नर्मदा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।
ब्लॉक के दौरान अनूपपुर-नई कटनी रेल खंड के मुदरिया स्टेशन पर रेल लाइन तिहरीकरण संबंधी काम किए जाना हैं। रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार काम के कारण बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस 13 से 20 जून तक निरस्त की गई है। ट्रेन नहीं चलने से मालवा से छत्तीसगढ़ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। नर्मदा एक्सप्रेस को राऊ-महू रेल खंड दोहरीकरण के दौरान इंदौर के बजाय उज्जैन से चलाया गया था और पहले भी यह ट्रेन कई बार अलग-अलग कारणों से निरस्त की जा चुकी है। इंदौर से छत्तीसगढ़ को जोडऩे वाली यह इकलौती रोज चलने वाली ट्रेन है, जिसमें छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्री सफर करते हैं। इसके बावजूद रेलवे इसे बार-बार निरस्त कर देता है।