जबलपुर: भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जबलपुर के लिए शानदार और यादगार साबित हुआ. मध्य प्रदेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किया गया जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री ने जबलपुर को सबसे बड़ी सौगात देते हुए कहा मां नर्मदा के 17 घाटों को जोड़ते हुए एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. जो नर्मदा पथ कहलाएगा. इस कॉरिडोर को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा जो अद्भुत होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों के नाम संदेश पढ़ा. प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश भी आत्मनिर्भर बन रहा है.
सीएम ने कहा- मध्य प्रदेश की विकास दर आज पूरे देश में सबसे ज्यादा है. हर दिशा में मध्यप्रदेश प्रगति कर रहा है. सड़कें, रिंग रोड, फ्लाईओवर, हाईवे, एयरपोर्ट जैसे विकास कार्य निरंतर चल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सोलर ऊर्जा का भी जिक्र करते हुए कहा जल्द ही मध्य प्रदेश के हर घर में सोलर पैनल से बिजली पैदा की जाएगी. शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी सरकार निरंतर काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने जबलपुर को सबसे बड़ी सौगात देते हुए कहा मां नर्मदा के 17 घाटों को जोड़ते हुए एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. जो नर्मदा पथ कहलाएगा. इस कॉरिडोर को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा जो अद्भुत होगा. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जबलपुर के विकास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा भोपाल से ज्यादा जबलपुर में विकास के कार्य किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में जबलपुर दूसरा औद्योगिक शहर बनने जा रहा है. इसके लिए सरकार ने जबलपुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना बनाई है. यहां लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा. इसमें हर तरह का उद्योग स्थापित किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर में ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved