img-fluid

MP में दिखा नारी शक्ति का जलवा, सभी 6 महिलाओं ने दर्ज की जीत, पहुंचेंगी संसद

June 05, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आधी आबादी की आवाज बुलंद करने के लिए इस बार 6 महिला सांसद लोकसभा पहुंची (6 women MPs reached Lok Sabha) है. महिला सांसदों में सबसे बड़ी जीत सागर सीट से लता वानखेड़े (Lata Wankhede from Sagar Seat) को मिली है, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4 लाख 77 हजार 222 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों सागर, शहडोल, रतलाम, धार, बालाघाट और भिंड से महिलाओं को टिकट दिया था.

ये सभी छह महिलाएं जीतकर संसद में पहुंच गई है. जहां सबसे बड़ी जीत सागर से लता वानखेड़े की है, वहीं सबसे कम अंतर से भिंड से संध्या राय जीती हैं. 6 में से पांच महिलाओं की जीत का अंतर 1 लाख से अधिक मतों का है. शहडोल से हिमाद्री सिंह और भिंड से संध्या राय लगातार दूसरी बार जीतकर लोकसभा में पहुंची है. बाकी पांच महिलाएं पहली बार सांसद बनी है.


महिला सांसदों की जीत का अंतर
लता वानखेड़े – 4 लाख 77 हजार 222
हिमाद्री सिंह – 3 लाख 97 हजार 340
सावित्री ठाकुर – 2 लाख 18 हजार 665
अनीता चौहान – 2 लाख 7 हजार 232
भारती पारधी – 1 लाख 74 हजार 512
संध्या राय – 64 हजार 840

गौरतलब है कि पिछली लोकसभा (2019) में मध्य प्रदेश से चार महिलाएं जीतकर संसद में पहुंची थी. उस समय शहडोल से हिमाद्री सिंह और भिंड से संध्या राय के अलावा भोपाल से प्रज्ञा सिंह तथा सीधी से रीति पाठक चुनाव जीती थी. बीजेपी ने इस बार प्रज्ञा सिंह का टिकट काट दिया था. वही, रीति पाठक को विधानसभा का चुनाव लड़वाया गया था,जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी.

बालाघाट ऐसा संसदीय क्षेत्र बना है, जहां पहली बार कोई महिला सांसद चुनी गई है. वहीं, सागर को 44 साल बाद महिला सांसद मिली है. राज्य में हुए इससे पहले के चुनावों पर गौर करें तो वर्ष 2009 में भी छह महिला सांसद लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं. इनमें दो कांग्रेस की और चार बीजेपी की थीं. इसके अलावा वर्ष 2004 के चुनाव में दो और 2014 के चुनाव में पांच महिलाएं जीती थीं.

Share:

NDA ने नरेंद्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता, बैठक में 16 पार्टियों के 21 लीडर हुए शामिल

Wed Jun 5 , 2024
नई दिल्ली। नई सरकार के गठन (Formation of new government) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक हुई। बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, NDA के सांसदों की 7 जून को बैठक (NDA MPs to meet on June […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved