img-fluid

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी नारी स मान योजना: सक्सेना

July 13, 2023

सीहोर। गांव शहर में कांग्रेसियों द्वारा नारी स मान योजना के शिविर लगाकर महिलाओं के आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना अपने समर्थकों के साथ गांव गांव पहुंचकर महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक करने के साथ ही आवेदन फार्म भरवा रहे हैं। बुधवार को विधानसभा के ग्राम मगरखेडा, रामपलारी, धोबीखेडी में सक्सेना समर्थकों ने कैंप लगाकर ग्रामीण महिलाओं के नारी स मान योजना आवेदन फार्म भरे गए। कैंप में पांच सो से अधिक महिलाओं के आवेदन जमा किए गए।
श्री सक्सेना ने बताया कि भाजपा सरकार में महंगाई ने आमजन की कमरतोड़ दी है हालात यह हैं कि लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, दैनिक जरूरतों की वस्तुएं इतनी मंहगी हैं कि परिवार संचालन करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है बचत के नाम पर आज कुछ नहीं है। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं, कमलनाथ प्रदेश को समृद्ध और सशक्त बनाना चाहते हैं, इसलिए वह नारी स मान योजना लेकर आए हैं, सस्ती रसोई गैस और महिलाओं को 1500 रूपए हर महीने मिलेंगे। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।


योजना उनके जीवन में परिवर्तन लेकर आएगी। महिलाओं के पास बचत होगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, वह अपने निर्णय खुद ले सकेंगी। जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने बताया कि उनकी टीम और उन्होंने संकल्प लिया है कि विधानसभा के हर गांव, हर बूथ, हर घर तक पहुंचकर वह नारी स मान योजना के आवेदन फार्म भरवाएंगे। प्रतिदिन पांच ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर महिलाओं के आवेदन भरे जा रहे हैं। उन्होने बताया कि गांवों में योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है और सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है, ग्रामीणजन पूरा सहयोग कर रहे हैं क्योकि वह कमलनाथ को अपना नेता मान चुके हैं। ग्राम छापरीकलां, खजूरी, बिजोरी, कोडियाछितू, सेमलीखुर्द, जाखाखेडी, मानुपरा, राजूखेड़ी, बिजोरी, मोलगा, जानपुर बाबडिया, रोला, शेखपुरा, निपानियां, धोबीखेड़ी, मोहाली सहित कई गांवों में शिविर लगाए जा चुके हैं। बताया कि प्रतिदिन गांवों में नारी स मान कैंप लगाएं जा रहे हैं, अभियान सतत जारी रहेगा।

Share:

मूसलाधार बारिश से सड़क और कार्यालय परिसरों में भरा पानी

Thu Jul 13 , 2023
गंजबासौदा। बुधवार दोपहर को हुई तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों और शासकीय कार्यालयों के परिसरों में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि इस साल बारिश का प्रभाव पिछले वर्ष की तुलना में कम है। मौसम कभी खुला दिखाई देता है, तो कभी तेज बारिश शुरू हो जाती है। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved