मुंबई। हिन्दी फिल्मों की मशहूर अदाकारा (famous actress) रहीं नरगिस (Nargis) आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी फिल्में और उनकी असल जिंदगी कहानियां हमारे बीच आज भी हैं. नरगिस का असली नाम कनीज फातिमा राशिद था. आज नरिस का जन्मदिन है। 1 जून 1929 को कोलकाता में जन्मी नरगिस (Nargis Birthday) की मां मुस्लिम और पिता हिन्दू थे. उनके पिता उत्तमचंद मोहनदास एक जाने-माने डॉक्टर थे और उनकी मां जद्दनबाई मशहूर नर्तक और गायिका थीं. नरगिस (Nargis) अपने पिता की तरह बनना तो डॉक्टर चाहती थीं, ताकि वे लोगों की सेवा कर सकें. लेकिन नियति ने उन्हें मनोरंजन जगत (entertainment world) में भेज दिया. 6 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने लगी थीं.
नरगिस (Nargis) की मां जद्दन बाई एक अभिनेत्री के साथ साथ फिल्म निर्माता भी थी, जिसके कारण घर में फिल्मी माहौल था, लेकिन इसके बावजूद बचपन में नरगिस की अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी. एक दिन उनकी मां ने उनसे स्क्रीन टेस्ट के लिए फिल्म निर्माता एवं निर्देशक महबूब खान के पास जाने को कहा. चूंकि नरगिस अभिनय क्षेत्र में जाने की इच्छुक नहीं थीं इसलिए उन्होंने सोचा कि यदि वह स्क्रीन टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो उन्हें अभिनेत्री नहीं बनना पड़ेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved