• img-fluid

    एक्टिंग नहीं डॉक्‍टर बन लोगों की सेवा करना चाहती थी Nargis

  • June 01, 2021

    मुंबई। हिन्दी फिल्मों की मशहूर अदाकारा (famous actress) रहीं नरगिस (Nargis) आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी फिल्में और उनकी असल जिंदगी कहानियां हमारे बीच आज भी हैं. नरगिस का असली नाम कनीज फातिमा राशिद था. आज नरिस का जन्मदिन है। 1 जून 1929 को कोलकाता में जन्‍मी नरगिस (Nargis Birthday) की मां मुस्लिम और पिता हिन्‍दू थे. उनके पिता उत्तमचंद मोहनदास एक जाने-माने डॉक्टर थे और उनकी मां जद्दनबाई मशहूर नर्तक और गायिका थीं. नरगिस (Nargis) अपने पिता की तरह बनना तो डॉक्‍टर चाहती थीं, ताकि वे लोगों की सेवा कर सकें. लेकिन नियति ने उन्‍हें मनोरंजन जगत (entertainment world) में भेज दिया. 6 साल की उम्र से फिल्‍मों में काम करने लगी थीं.
    नरगिस (Nargis) की मां जद्दन बाई एक अभिनेत्री के साथ साथ फिल्म निर्माता भी थी, जिसके कारण घर में फिल्मी माहौल था, लेकिन इसके बावजूद बचपन में नरगिस की अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी. एक दिन उनकी मां ने उनसे स्क्रीन टेस्ट के लिए फिल्म निर्माता एवं निर्देशक महबूब खान के पास जाने को कहा. चूंकि नरगिस अभिनय क्षेत्र में जाने की इच्छुक नहीं थीं इसलिए उन्होंने सोचा कि यदि वह स्क्रीन टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो उन्हें अभिनेत्री नहीं बनना पड़ेगा.



    ये कहानी बहुत मशहूर है कि स्क्रीन टेस्ट के दौरान नरगिस ने अनमने ढंग से संवाद बोले और सोचा कि महबूब खान उन्हें स्क्रीन टेस्ट में फेल कर देंगे लेकिन उनका यह विचार गलत निकला. महबूब खान ने अपनी फिल्म ‘तकदीर’ 1943 के लिए बतौर नायिका उन्हें चुन लिया. साल 1945 मे महबूब खान ने फिल्म ‘हुमाँयूं’ मे नरगिस को काम करने का मौका मिला. साल 1949 नरगिस के सिने कैरियर में अहम पड़ाव साबित हुआ. इस वर्ष उनकी ‘बरसात’ और ‘अंदाज’ जैसी सफल फिल्में आईं.
    बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ उनके प्रेम संबंध की चर्चा भी खूब रही. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. माना जाता है कि नरगिस भी राज कपूर से प्यार करने लगी थीं. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. फिर नगरिस की जिदंगी में आए सुनील दत्त आए. ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान जब सेट पर अचानक से आग लग गई तो नरगिस उसमें फंस गई थीं. तब अपनी जान की परवाह न करते हुए सुनील दत्त ने उन्हें बचाया था. इसके बाद से ही दोनों में प्यार हुआ और दोनों करीब आए. बाद में उन्होंने शादी कर ली थी.

    Share:

    एक देश जहां Vaccination लगवाने के लिए मिलेंगे 10 करोड़ का इनाम, जानें क्‍या है सच्‍चाई!

    Tue Jun 1 , 2021
    दुनियाभर में अभी कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) तेजी से चल रहा है। सरकारें इसे सफल बनाने के जुटी हुई हैं। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। लेकिन इसी बीच एक देश ऐसा भी जहां पर वैक्सीनेशन करवाने वालों के लिए करोड़ों का इनाम रखा गया है। क्या करना होगा उस्ताद? जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved