img-fluid

Nargis Fakri ने एक इंटरव्यू में कई राजों से उठाया पर्दा, बताया उनसे बॉलीवुड में की गईं कैसी डिमांड्स

August 07, 2021

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) में नजर आईं नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने उन दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थीं. नरगिस (Nargis Fakhri) के काम की जमकर तारीफें हुई थीं और कहा गया कि वह इस इंडस्ट्री में काफी आगे तक जाएंगी. हालांकि वह कुछ खास आगे नहीं जा सकीं. नरगिस गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आईं और उनके जरिए भी उन्हें कोई खास लोकप्रियता नहीं मिली.

नरगिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
कॉस्मेटिक सर्जरी से लेकर कास्टिंग काउच तक नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) इस तरह के तमाम मुद्दों पर खुलकर बातें कर चुकी हैं. और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि क्यों उनका करियर उन बुलंदियों पर नहीं पहुंच सका जिसके कोई भी एक्ट्रेस सपने देखती है. पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत करते हुए नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने उन मुश्किलों के बारे में बताया जो उन्होंने अपने करियर के दौरान फेस की थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)


मैं किसी डायरेक्टर के साथ नहीं सोई
नरगिस (Nargis Fakhri) ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे शौहरत की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दूं, या फिर डायरेक्टर के साथ सो जाऊं.’ नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कई मौके सिर्फ इसलिए खो दिए क्योंकि कई ऐसी चीजें थीं जिनके लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. उनके लिए ये सब दिल तोड़ने वाला था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)

बताया क्या थी पीछे रह जाने की वजह
नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने कहा कि वह उस जगह पर टिके रहने की कोशिश कर रही हैं जहां उनके हाई स्टैंडर्ड हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इन चीजों का बुरा भी लगता है कि क्योंकि ऐसी चीजों की वजह से कई बड़े प्रोजेक्ट उनके हाथ से फिसल गए. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख हुआ लेकिन वह खुद से कहती रहीं कि जो लोग अपने उसूलों पर टिके रहेंगे वही आखिर में जीतेंगे.

जब नेकेड शॉट्स की मांग करने लगे लोग
नरगिस (Nargis Fakhri) ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया है लेकिन वह इन चीजों को लेकर सहज महसूस नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैं बॉलीवुड में हूं. क्योंकि यहां पर इंटीमेट सीन्स नहीं करते. मॉडलिंग के दिनों में कई बार मुझसे टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया था लेकिन मैं इन चीजों को लेकर सहज महसूस नहीं करती हूं.

Share:

Cyber crime- डांस दिवाने डब्बू अंकल हुए धोखाधड़ी के शिकार

Sat Aug 7 , 2021
विदिशा। कुछ महीनों पहले इंटरनेट सेंसेशन (internet sensation) बने डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव (Dabboo Uncle aka Sanjeev Srivastava) के लिए वो लम्हा बेहद अनमोल था जिस वक्त उनकी मुलाकात उनके आइडियल स्टार गोविंदा से हुई। देश के जाने माने फिल्म स्टार गोविंदा (movie star govinda) के लोकप्रिय की तरह डांस करके लोगों के दिलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved