img-fluid

Nargis Fakhri ने किया खुलासा क्यों हुई थीं बॉलीवुड से दूर, अब दो साल बाद साउथ की फिल्म में आएंगी नजर

March 28, 2022

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। एक वक्त ऐसा था जब नरगिस की खूब फिल्में आ रही थीं और लोग भी उन्हें देखना पसंद कर रहे थे, लेकिन अचानक ही वह बॉलीवुड से दूर हो गईं। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि अपने बढ़ते करियर ग्राफ के बीच उन्होंने ये फैसला क्यों लिया और वह बॉलीवुड से दूर क्यों हो गई थीं।

अपने एक इंटरव्यू में नरगिस ने कहा कि मुझे उस वक्त ये एहसास हुआ कि मैं बहुत ज्यादा काम कर रही हूं और इसका स्ट्रेस ले रही हूं। मैं अपने परिवार और दोस्तों को मिस करने लगी थी। मुझे अच्छी तरह से याद है कि साल 2017 में मैंने ऐसा महसूस किया था कि मैं वो नहीं कर रही हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है। मैं लगातार कई फिल्में कर रही थीं। तब मुझे लगा कि इस वक्त ब्रेक की जरूरत है। मुझे अपने दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बिठाना था, इसलिए मैंने ये फैसला लिया।


अभिनेत्री अब दो साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही हैं, लेकिन इस बार साउथ की फिल्म के साथ। नरगिस जल्द ही पवन कल्याण के साथ तेलुगू फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ में नजर आएंगी। आपको बता दें कि नरगिस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ ‘रॉकस्टार’ के साथ की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों ‘मैं तेरा हीरो’, ‘मद्रास कैफे’, ‘अजहर’, ‘हाउसफुल 3’ में नजर आईं।

वहीं, नरगिस साल 2015 में हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ में भी नजर आई थीं। आखिरी बार नरगिस साल 2020 में ओटीटी पर आई फिल्म ‘टोरबाज’ में दिखी थीं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और राहुल देव भी थे। नरगिस के वापस लौटने से उनके फैंस काफी खुश हैं और जल्द उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को उत्सुक हैं।

Share:

ऑस्कर से चूकी भारतीय फिल्म 'राइटिंग विद फायर', बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को मिला ऑस्कर

Mon Mar 28 , 2022
लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में में ऑस्कर पुरस्कार समारोह (94th Academy Awards) चल रहा है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी(Best documentary feature category) में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर(Writing with Fire) को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved