img-fluid

बागेश्वर धाम के बाद चर्चा में है नरेंद्र नयन शास्त्री, चावल से बता रहें समस्या और उसका समाधान

February 09, 2023

सक्ती: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने चमत्कार के कारण काफी लोकप्रिय हुए हैं. इन दिनों मीडिया से लेकर हर तरफ इनकी चर्चा जोरों पर है. इनकी लोकप्रियता अभी कम नहीं हुई है, कि वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री (Narendra Nayan Shastri) भी अपने चमत्कार के चलते इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं. ये लोगों के द्वारा लाए गए चावल को देखकर उनका भूत भविष्य बताते हुए उनके समस्या का समाधान करते हैं. आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा एवं चावल वाले बाबा के नाम से प्रदेश सहित पूरे देश भर में लोकप्रिय हैं.

हाल ही में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार के कारण काफी लोकप्रिय हुए हैं, जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के रहने वाले आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री की लोकप्रियता भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. दूर-दूर से लोग अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए चावल वाले बाबा के पास पहुंच रहे हैं. आचार्य नरेंद्र शास्त्री के पास लोग अपने घर से एक मुट्ठी चावल और लाल रंग के मदार का फूल लेकर जाते हैं. जिसे देखकर आचार्य नरेंद्र उनका नाम जन्म तिथि एवं उनकी समस्याएं उन्हें तत्काल बता देते हैं. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी उनको बताते हैं.


भगवताचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री पिछले 18 सालों से भोजन का त्याग कर दिया है. वह केवल लाल चाय और पानी पीकर ही जीवन जी रहे हैं. इस रहस्य को लेकर हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने हठधर्मिता के कारण लिया है. उसके पीछे की कहानी कि कहानी बताते हुए आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री बताते हैं, कि बचपन में वह और उनका परिवार काफी गरीब था. उनकी मां दूसरों के खेत में काम करके उनको बनारस पढ़ाई के लिए पैसे भेजा करती थी. अपनी आर्थिक स्थिति को देखकर उन्होंने भोजन का त्याग कर दिया और केवल पानी और चाय पीकर ही जीवन यापन करने का निश्चय लिया जो आज सालों बाद भी जारी है.

आचार्य नरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार और सिद्धि के लिए तो जाने जाते ही हैं, साथ ही उनके एक सराहनीय कार्य उनको लोगों के दिलों में बसा दिया है. आचार्य नरेंद्र बताते हैं कि वह जहां भी पूजा-पाठ भागवत के लिए जाते हैं, वहां जो भी चढ़ावा आता है, जो भी पैसे मिलते हैं, जो भी सामान वहां चढ़ता है, वह उसी गांव के निर्धन कन्या को दान देकर आ जाते हैं. अपने साथ वहां से कुछ नहीं लाते हैं. अभी तक उन्होंने 281 कुंवारी कन्याओं को उनकी शादी के लिए सहयोग किया है.

आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री से आम लोगों के अलावा बड़े-बड़े राजनेता भी अपनी राजनीति को लेकर उनसे भविष्यवाणी करवाते हैं. नरेंद्र नयन शास्त्री का दावा है कि उन्होंने आज तक जितने भी चुनावी भविष्यवाणी की है वह सच निकली है. हालांकि आचार्य नरेंद्र ने अपने राजनेता भक्तों का नाम मीडिया के सामने उजागर नहीं किया. हाल ही में देश विदेश में चर्चा में आए धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आचार्य नरेंद्र कहते हैं कि उनके चमत्कार के बारे में तो वह कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जिस प्रकार हिंदुत्व को बढ़ाने का कार्य कर रहे .हैं उसको लेकर आचार्य नरेंद्र शास्त्री ने भी उसका समर्थन किया.

Share:

किसानों को 8000, 5 रुपये में खाना, त्रिपुरा चुनाव से पहले भाजपा ने किए कई बड़े ऐलान

Thu Feb 9 , 2023
अगरतला: बीजेपी ने त्रिपुरा (Tripura) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इस मेनिफेस्टों (Manifestos) में किसानों और आम जनता को लुभाने के लिए कई विशेष पैकेज (special package) रखे गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved