नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में एनडीए ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है. इसी के साथ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ भी लेंगे. इसी कड़ी में सभी के दिल में एक ही सवाल हैं कि इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार का कार्यकाल कैसा रहेगा और क्या वो इस बार भी अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे. इसको लेकर प्रसिद्ध ज्योतिष डॉक्टर शिल्पी धर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा, ‘अभी तीन साल तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे. अभी उनकी कुंडली में तीन साल और राज योग है. ऐसे में वो अभी तीन तीन साल प्रधानमंत्री रह सकते हैं. तीन साल के बाद उन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ सकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि बीजेपी की सरकार गिर जाएगी, लेकिन नरेंद्र मोदी को अपना पद छोड़ना पड़ेगा. उनकी जगह पर अमित शाह, नितिन गडकरी या योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन सकते हैं.’
उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन काफी ज्यादा ख़राब रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे योगी आदित्यनाथ की छवि पर गलत असर पड़ा है. इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘अभी के जो हालत हैं, वो भ्रम जैसे हालात है. ये भविष्य की तस्वीर नहीं बताते हैं. उनका आने वाला समय बहुत अच्छा है. उनके नेतृत्व में बीजेपी विधानसभा चुनावों में भी अच्छा करेगी. 2027 के बाद उनका समय भी बदल जाएगा.’
चंद्रबाबू नायडू को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उनके लिए ये साल काफी ज्यादा अच्छा है. भविष्य में वो कोई बड़ा पद भी संभल सकते हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved