नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी सांसद अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. अमित शाह ने इसके साथ ही कांग्रेस और विपक्षी इंडी गठबंधन पर भी जोरदार प्रहार किया.
अमित शाह ने बीजेपी अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश ने तय कर लिया है कि मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में जितनी भी सरकारें आई सबने अपने समयानुकूल विकास करने का काम किया है, लेकिन समग्र विकास मोदी जी के 10 सालों में हुआ है. दलित और आदिवासी को इंडी और कांग्रेस के लोगों ने वोट के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन इनका विकास नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है.’
केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके साथ ही दावा किया कि देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. मोदी सरकार के तीसरे टर्म में ये सब खत्म हो जाएगा और देश में शांति हो जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved