अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India-BCCI) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक मैदान में मौजूद थे, जो कि रिकॉर्ड बन गया है। BCCI के सचिव जय शाह ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की है।
BCCI के अनुसार IPL 2022 के फाइनल में कुल 1,01,566 लोगों ने भाग लिया, जो टी-20 मैच के लिए एक नया मील का पत्थर बन गया है। शाह ने ट्वीट किया, ‘एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने पर बेहद खुशी और गर्व है। जब 101,566 दर्शकों ने 29 मई 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL फाइनल देखा। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का धन्यवाद।’
मोटेरा स्टेडियम वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें 1,30,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। 2006 में पुनर्निर्मित होने से पहले 1983 में स्टेडियम का निर्माण हुआ था। फरवरी 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया था। इस मैदान में विश्व कप सहित कई यादगार क्रिकेट मैचों की मेजबानी की जा चुकी
है।
IPL 2022 के फाइनल मैच में GT ने RR को सात विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 130/9 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करते हुए GT ने शुभमन गिल (45*) की पारी की मदद से आसानी से मैच जीत लिया था। IPL 2022 में लीग स्टेज में GT ने अपने 14 में से 10 मैच जीते थे।
1984 में भारत ने अहमदाबाद में घर पर अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था। सचिन तेंदुलकर ने यहां अपना 18000वां वनडे रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप 2011 क्वार्टर फाइनल) बनाया था। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस स्थान पर अपना पहला टेस्ट शतक (बनाम न्यूजीलैंड, 2010) बनाया था। पिछले साल रविचंद्रन अश्विन ने अहमदाबाद में अपना 400वां टेस्ट विकेट लिया था। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे ऑफ स्पिनर बने थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved