पटना । बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (Ruling Rashtriya Janata Dal in Bihar) के अध्यक्ष (President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) को उखाड़ फेंकना है (Has to be Overthrown) । राजद के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। राजद के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय को सजाया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव स्थापना दिवस के मौके पर अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी भाषा का भी खूब इस्तेमाल किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने अपने अंदाज में भोजपुरी में कहा, “उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म नहीं करना, कोई ठहरा नहीं, जिस पर चाहते हैं, मुकदमा करो-मुकदमा करो, जब तू ना रहबा, तब का होई।” उन्होंने कहा कि देहात में पहले लोग गरीबों को ऐसे ही सताते थे। वे गरीबों को कहते थे कि कोर्ट में केस कर देंगे, हाईकोर्ट तक पहुंचा देंगे। लालू ने हालांकि यह भी कहा कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज हमारे भाईचारा को रौंदा जा रहा है। प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफ़रत फैलाया जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था उसको खत्म करने की कोशिश की जा रही है। आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस पर पुराने सभी नेताओं को भी याद किया। उन्होंने एनसीपी की टूट को लेकर भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटना में विपक्ष को लेकर हमलोग बैठक बुलाए थे। हमलोग एकजुट हैं।
इससे पहले लालू प्रसाद यादव के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। लालू यादव ने इसके बाद झंडोतोलन किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, कांति सिंह सहित बिहार के कई मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved