img-fluid

बड़ी ग्वालटोली में नारकोटिक्स विंग का छापा

June 08, 2024

  • नशे का कारोबार कराने वाली दो महिलाओं सहित पांच धराए, खरीदार भी हत्थे चढ़े

इंदौर। शहरभर में नशे के कारोबार से जुड़े उन तमाम लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के साथ अब नारकोटिक्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कल विंग के अधिकारियों ने बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र से उन तमाम ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, जहां नशे का कारोबार बेखौफ संचालित किया जा रहा था। यहां से पुलिस ने तीन महिलाओं और दो अन्य लोगों को पकड़ा, वहीं इस दौरान कुछ ग्राहक भी हत्थे चढ़ गए। डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि लगातार नशे खिलाफ नारकोटिक्स विंग ने कार्रवाई की है। अब तक करोड़ों का मादक पदार्थ पिछले पांच महीनों के दौरान जब्त किया है। अब तंग बस्तियो में भी जाकर नशा करने वाले और नशा बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है।


कल बड़ी ग्वालटोली में नारकोटिक्स विंग की करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली। इस दौरान यहां से गांजा और पाउडर बेचने वाले अमृतलाल बोरासी, पार्वतीबाई, गुड्डी बोरासी के घरों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा। हालांकि उनके घर से पुलिस को कुछ नहीं मिला। ये लोग लम्बे समय से नशे का कारोबार चला रहे थे। यहीं से मादक पदार्थ खरीदने वाले विनय लल्ला, आदित्य यादव करीब पांच लोगों को पकड़ा गया। इसके अलावा आज सुबह भी आजाद नगर क्षेत्र में पाउडर बेचने वालों के घरों पर भी दबिश दी गई। पुलिस नशा पीने वालों को पकडक़र फिलहाल समझाइश देकर छोड़ रही है। बाद में इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

काली माता मंदिर में युवक की 'बलि' का हैरान कर देने वाला मामला, रात में रेता गया गला

Sat Jun 8 , 2024
भभुआ: हैरान करने वाली खबर बिहार के कैमूर से आई है. यहां काली माता मंदिर में एक युवक की बलि चढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात हुई इस वारदात में युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या की गई है. घटना बेलाव थाना क्षेत्र के बेलान्व गांव के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved