नीमच। मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग प्रमुख डॉ.एस.डब्लु नकवी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा जीजी पाण्डे पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक एमएस मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं राजेश्वरी माहोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के नेतृत्व मे नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को जप्त करते हुये आरोपीयों को गिरफ्तार किया। दिनांक 03.08.20 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच उनि मोहम्मद रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम बोरखेड़ीपानड़ी के पास आम रोड़ थाना नीमच सिटी जिला नीमच पर ट्रक क्रमांक पीबी 11 सीटी 7213 से कुल 10 क्विंटल 15 कि.ग्रा .अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी 1. गुरजीत सिंग पिता बलवीर सिंग उम्र 37 वर्ष नि . संतोकपुरा थाना एलनाबाद जिला हिसार ( हरियाणा ) 2. मदनलाल पिता गणेशराम मेघवाल उम्र 43 वर्ष नि. ग्राम मामेरा थाना एलनाबाद जिला हिसार ( हरियाणा ) को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना जारी है । वही इन तस्करों का नीमच से कनेक्शन भी हो सकता है जिसको लेकर पुलिस इनकी काल डिटेल्स खंगाल रही है। उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उनि . मो . रऊफ खान , प्र.आर. के.के. सिंह परिहार , प्र.आर. जावेद खान , आर . नंदकिशोर वर्मा , निरंजन सिंह चन्द्रावत , विरेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, विकास आर्य, राहुल जैन, दीपक पटेल , धर्मेन्द्र यादव , रविन्द्र सिंह , इरफान खान का योगदान महत्वपुर्ण एवं सराहनीय रहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने हेतु बताया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved