• img-fluid

    भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा, हो रही ड्रग्स से जुड़ी तहकीकात

  • November 21, 2020


    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स मामले की जांच काफी लंबी खिंच रही है और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा ‘द कपिल शर्मा शो’ की कमीडियन भारती सिंह के घर पर पड़ा है।

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में अब तक कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं और अब नया नाम भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया का भी आ रहा है।  ‘मुंबई में कमीडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा पड़ा है।’  ड्रग्स से जुड़े मामले की तहकीकात को लेकर एनसीबी की टीम अब भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के फ्लैट तक पहुंच चुकी है।

    बता दें कि बॉलिवु़ड में ड्रग्स की जांच के लपेटे में अब तक कई सिलेब्रिटीज़ के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से यह शुरुआत हुई और इसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स जैसे कई नामों के सामने आने का यह सिलसिला जारी है।

    बता दें कि 14 को जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े वॉट्सऐप चैट के आधार पर बॉलिवुड में कथित नशीली दवाओं के इस्तेमाल के सम्बंध में जांच शुरू की। एनसीबी ने इससे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दिवंगत फिल्म स्टार के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

    Share:

    शादी वाले घरों में चिंता की लकीरें

    Sat Nov 21 , 2020
    आज रात 10 बजे से सड़कों पर गूंजेगी पुलिस की सीटियां हजारों शादियां, गार्डन-धर्मशालाओं के लिए एडवांस दे चुके परिवार असमंजस में शादियों में रात में ही होते हैं फेरे, ऐसे में जिनके मुहूर्त निकले उनका क्या होगा? इन्दौर। शहर में आज रात 10 बजे सेे कफ्र्यू की तरह सख्ती लागू हो जाएगी। इसको लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved